July 11, 2018

बिजनेस को प्रमोट कैसे करे?

दोस्तों अगर आप बिज़नेस कर रहे हो और आपको नए ग्राहक लाने है तो मेरे बता ये गए ट्रिप से आप नए ग्राहक ला सकते हो। मैं आपको ऐसे तरीके बताऊंगा की जिससे आप अपने बिज़नेस पर नए ग्राहक ला सकते हो और ये सब ओर्गानिक तरीके है।

सबसे पहले मैं बताना चाहता हुं की आपके पास एक अच्छी वेबसाइट होनी चाहिए। इससे मेरा मतलब यह नहीं है की आप अपनी वेबसाइट को https पर बनाओ। मेरा मतलब बिलकुल साफ है की आप के पास आपका खुद का डोमेन होना चाहिए। जैसेकि .com, .in. .xyz  ये सब डोमेन बिज़नेस डोमेन है। मैंने यह इस लिए बताया की मैं आपको ऑनलाइन ग्राहक लाने के तरीके बताऊंगा।

तो चलिए मैं आपको कुछ तरीके बताता हूँ।

1 ] High-Level domain website 

जैसे मैंने ऊपर बताया था की आपके पास आपका खुद का डोमेन होना चाहिए। जैसेकि .com, .in. .xyz  ये सब डोमेन बिज़नेस डोमेन है। तो दोस्तों अब डोमेन और होस्टिंग कैसे ख़रीदे ? देखो दोस्तों सबसे पहेली बात, बिज़नेस करने के लिए इन्वेस्टमेंट करना जरूरी होता है। दूसरी बात, अगर आप सब-डोमेन पसंद करते हो जोकि फ्री होता है तो इससे बात नहीं बनेगी। क्योंकि सब-डोमेन आपके बिज़नेस को fake बनाता है सबको ये fake लगता है। और तीसरी बात ये है की आप डोमेन फ्री मैं भी ख़रीद सकते हो पर वो .tk जैसे low-level के डोमेन होते है। जिससे भी आपके बिज़नेस पर असर होता है।

तो मैं आपको सुझाव देना चाहता हुं की आप .com, .in. .xyz जैसे डोमेन और होस्टिंग कैसे और कहां से ख़रीदे। मैं इसके लिए godaddy.com और hostinger.in पर से आपको ख़रीद ने की सलाह देना चाहता हू।

दोस्तों मैं कहना चाहता हूँ की आपको होस्टिंग ख़रीद ने के बाद एक और काम करना होगा। जो है वेबसाइट बनाना। दोस्तों मैं यहाँ भी कहना चाहता हूँ की आप ब्लॉग टाइप या फिर तैयार template को अपनी वेबसाइट पर लगाना चाहते हो तो ये भूल बिलकुल न करे। क्योंकि इससे भी आपकी वेबसाइट fake लग सकती है। इस लिए आप वेब-बिल्डर या कोई प्रोग्रामर को हायर करे।

अब मैं आपको दूसरा तरीका बताऊंगा।

2 ] Google search console (Webmaster )

जब आपकी वेबसाइट पूरी तरह से तैयार हो जाए तो बस गूगल पर  Signup करो और Google Webmaster ओपन करो उसके बाद अपनी वेबसाइट गूगल के सर्च इंजन पे पाओ। यहाँ आपको इन्वेस्टमेंट की कोई जरुरत नहीं है यहाँ बिलकुल मुफ्त है। वह आप add property पर से अपनी वेबसाइट की लिंक डालकर अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन पे पाओ। पहले आपको अपनी वेबसाइट का sitemap गूगल को सबमिट करना होगा। उसके बाद आपके सारे वेब पेज को fetch कराने होंगे आप दो और तीन दिन मैं आपकी वेबसाइट को गूगल पे पा सकते हो। 

मैं इसके बारे मैं विस्तार से दूसरे पोस्ट मे बताऊंगा। 

3 ] Social Network

देखिए दोस्तों सोशल नेटवर्क भी एक अच्छा तरीका है। आप एक से ज्यादा सोशल नेटवर्क पे अपना बिज़नेस अकाउंट बनाकर अपने बिज़नेस को प्रोमोट कर सकते हो। जैसे फेसबुक। आप फेसबुक पर ब्रांड अकाउंट बना सकते हो और आप पेज और ग्रुप बनाकर आपके ग्राहक की प्रॉब्लम का हल कर सकते हो। याद रहे अगर आप अपने बिज़नेस में भारी मात्रा में ग्राहक लाना चाहते हो तो यहाँ भी आपको मेहनत करनी पड़ेगी। मेरे पास इसका दूसरा भी उपाय है। अगर आप इन्वेस्ट कर सकते हो तो आप की फेसबुक पोस्ट को आप बूस्ट कर सकते हो फेसबुक इसके लिए बहुत पैसे भी नहीं लेता है। 

4 ] Google My Business 

Google My Business ये एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपना बिज़नेस असानी से प्रोमोट कर सकते हो वो भी बिलकुल मुफ्त में। Google My Business अपने गूगल यूज़र को कुछ खास फ़ीचर देता हैं जिससे आप अपने बिज़नेस को आसानी से बढ़ावा दे सकते हो। जिसमे है गूगल सर्च इंजन, रिच कार्ड ,गूगल मैप और बहुत सारे। 

Rich Card 
दोस्तों शायद आप में से कितने लोगो को पता नहीं होगा की रिच कार्ड क्या है और वो दिखता कैसा है? मैं आपको कहना चाहता हूँ की आप सबने यह देखा है और उसे यूज़ भी करते है। में आपको एक रिच कार्ड की इमेज दिखता हूँ। 


क्या आपने ऊपर की इमेज को देखा है ? शायद ज़रुर देखा होगा। इसे रिच कार्ड कहते है। जिसमे बिज़नेस की सारी इनफार्मेशन होती है। उसमे आपकी वेबसाइट का एड्रेस ,आपके बिज़नेस का पता , फाउंडर और कांटेक्ट नंबर जैसी सारी इनफार्मेशन। 

दोस्तों सबसे खास बात यह है की आपके ग्राहक इससे आपके बिज़नेस के बारे में  फीडबेक भी दे सकते है। इससे आपके बिज़नेस करने का तरीका पता हो सकता है और आपको कहा सुधार करना चाहिए वो भी यहाँ सब आसानी से बता सकते है। 

आप अपने बिज़नेस का एड्रेस और वेबसाइट को भी लिंक करवा सकते हो। 
ये तो सिर्फ रिच कार्ड हुआ पर मैं आपको गूगल मैप भी बताता हूँ। 

Google Map
गूगल मैप पर आप अपने बिज़नेस का पता लिंक करवा सकते हो जिससे ग्राहक आपके बिज़नेस की लोकेशन, डायरेक्शन आसानी से देख सकते है। 

इससे भी ग्राहक को सर्च इंजन पर बहुत मदद मिलती है मैं नीचे एक इमेज दिखता हूँ  जिससे आप आसानी से समझ सकते हो। 


बिलकुल ऊपर के इमेज की तरह ही होगा बस अगर आपके वेबसाइट का रैंक और ट्रैफ़िक ज्यादा होगा तो सबसे पहले आपके बिज़नेस का नाम आएगा। ऊपर के इमेज मैं बिज़नेस की लिस्ट जो लोग इंडिया में फाउंटेन का बिज़नेस करते है और जो लोग इसे सर्च करते है तो ऐसे ही एड्रेस की लिस्ट आयेगी।  मैंने जैसे बताया की अगर आपका बिज़नेस अच्छा है तो इस लिस्ट मैं आपका भी नाम हो सकता है। 

5 ] Google Adwords

अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हो तो ये बिलकुल आसान तरीका है। सिर्फ आपको इसमें signup करना होगा और आपकी बजट के हिसाब से आप अपने बिज़नेस की एडवोटिज़मेंट गूगल पे कर सकते है। जब आप एड्स को रोकना चाहते हो तो तब आप रोक सकते हो। यहाँ आपको मेहनत की कई जरुरत नहीं है गूगल आपके बिज़नेस की एडवोटिज़मेंट अपने हिसाब से करता है। अगर आपको इसकी और जानकरी चाहिये तो आप गूगल हैल्प सेंटर पे जा सकते हो। गूगल गारंटी देता है की आपके बिज़नेस साइट पे ग्राहक ज़रूर आएंगे। बस आपकी सर्विस अच्छी होनी चाहिए। 

आपको पता है इसके फ़ीचर के बारे में ? ये दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है बिज़नेस को बढ़ावा देने का। 
इसमें इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है पर गूगल आपकी जरुरियातो को भी ध्यान मे रखता है। गूगल से आप लाइव सपोर्ट भी ले सकते है। इसका यहाँ भी फ़ीचर है अगर आप इंडिया मैं बिज़नेस कर रहे है और आप के पास internation कंपनी नहीं यानि आप इंडिया के ही ग्राहकों को लाना चाहते हो तो गूगल आपकी एडवोटिज़मेंट केवल इंडिया की ही वेबसाइट पर करेगा। तो दोस्तों ऐसे आपके पैसे गलत जगहों पर एडवोटिज़मेंट होने से भी बच जायेगे। अगर आप कोई शहर या राज्य में एडवोटिज़मेंट करवाना चाहते हो तो वो भी गूगल एडवर्ड से पॉसिबल है। तो गूगल इस तरह से बेहतर है। 

तो मैंने आपको ये कुछ तरीके बता ये है की आप अपने बिज़नेस को प्रमोट कैसे करे?

अगर दोस्तों ये पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो मेहरबानी करके कमेंट में मुझे फीडबैक दो ताकि में अपनी गलती को सुधार के इस ब्लॉग को और सुधार सकूँ। और प्लीज शेयर करो ये ब्लॉग को। 

Thank you for reading!

No comments:

Post a Comment